नजर लगने पर
- किसी को भी नजर लग गई हो, खाना पीना छूट गया हो, अस्वस्थ रहने लगा हो तो चौराहे की रेत लाये , राइ व सात साबुत लाल मिर्ची मिलकर शनिवार व रविवार को तीनो समय सूर्य अस्त के समय उस व्यक्ति के ऊपर से घुमाकर चूल्हे में डाल दे तो उसकी नजर उतर जाएगी।
- नजर लगे व्यक्ति के ऊपर चारो ओर से फिटकरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में डाल दे। तीन दिन लगातार तीनो समय करे व्यक्ति स्वस्थ हो जाएगा।
- हाथी की लीद को चांदी के यंत्र में भरकर छोटे बच्चों के गले में पहना दे , तो उस बच्चे को नजर का दोष नहीं लगेगा।
- भुत - प्रेत व नजर से बचने के लिए बच्चों के गले में काले रंग के धागे में रुद्राक्ष , चांदी का चन्द्रमा , ताम्बे का सूर्य , शेर का नाख़ून आदि पहनते है।
- गांवों में रविवार या शनिवार के दिन नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से तीन बार दूध उतारकर एक मिटटी क ढक्कन में रखकर कुत्ते को दे देते है।
- भवन निर्माण के समय भवन के ऊपर बाहरी भाग को काजल से पोतकर घड़ा टांग देने से भावना को नजर नहीं लगती।
- गोबर के बनाए गए छोटे दीपक में गुड का टुकड़ा, तेल और रुई की बत्ती डालकर दरवाजे में रखने से बुरी नजर जाती रहती है।
-------------
Comments
Post a Comment