Posts

Showing posts from July, 2016

गिरवी रखी वस्तु जल्द वापस लाने का टोटका

आपकी कोई वस्तु या कोई चीज़ गिरवी हे किसी के पास और आप उसे छुड़ा नहीं पा रहे है तो दक्षिण दिशा की ओर मुख करके ३१ बार उस वस्तु का नाम प्रातःकाल  निंद्रा टूटने के साथ ही लें।  वापस का  योग जल्द ही बन जायेगा 

आलस्य दूर करने के लिए

मंगलवार के दिन लाल मूंगा ले आये।  उसी दिन उसे सुनार से जड़वा भी ले। इसके पश्चात 'श्री रामदूताय हनुमान नमः ' का जाप कर पहन ले। मेरा यह निश्चित मत हे की एक माह में आलस्य दूर हो जायेगा और कार्य कुशलता बढ़ जाएगी। 

कुछ महत्वपूर्ण एवं अचूक टोटके

आश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ घर में रखने से सर्प का भय नहीं रहता  पूर्वफल्गुनि नक्षत्र में बहेड़े का पत्ता लाकर घर में रखने से अभिचार प्रयोग का प्रभाव नहीं होता।  उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में नींबू की जड़ लाकर गाय के दूध में पीने से पुत्र होता है।  हस्त नक्षत्र में चंपा की जड़ लाकर शिशु के गले में बांधने से नजर नहीं लगती है।  अनुराधा नक्षत्र में चमेली कि जड़ को गले में बांधने से शत्रु मित्रवत व्यवहार करते है।  पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में तुलसी की जड़ लाकर मस्तक पर रखे तो अग्नि भय नहीं होता।  भरणी नक्षत्र में नागर बेल का पत्ता लाकर कत्था लगाकर, सुपारी डालकर, चोरी वाले स्थान में रखें तो चोरी गई वस्तु का पता शीघ्र लगेगा।  खच्चर का दांत  जेब में या पर्स में रखने से व्यक्ति को कभी भी आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ता।  काली बिल्ली का दांत ताबीज में धारण करने वाला व्यक्ति कभी भी संकटो का सामना नहीं करता।  गधे का दांत यदि किसी के सिरहाने रख दिया जाये तो उसकी अनिंद्रा दूर हो जाती है।   

बच्चा दूध न पीता हो तो इस टोटका का प्रयोग जरूर करे

थोड़ा दूध लें , उसे बच्चे के सिर से २१ बार उतारकर काले कुत्ते को पिला दें  तो बच्चा दूध पीने लगेगा।  

केमद्रुम योग का फल

यदि किसी जन्म कुंडली में चन्द्रमा से प्रथम, द्वितीय अथवा द्वादश ( १,२, १२वे ) स्थान में कोई ग्रह स्थित न हो, तो केमद्रुम नामक अशुभ योग बनता है।  इस योग के फलस्वरूप जातक को विद्या, बुद्धि और सुखो में कमी रहती है। जातक वृथा बोलने वाला, धर्म विरुद्ध आचरण करने वाला, आर्थिक परेशानी, पारिवारिक सुखो में कमी, विदेश में विचरण करने वाला तथा  सुख शांति में कमी, वृथा भय अनुभव करने वाला, निंदित कर्म में रत, परन्तु दीर्घायु होता है। 

कुंडली में कुछ प्रसिद्ध एवं प्रमुख योग

गोल योग - यदि सूर्यादि सभी ग्रह ( राहु - केतु को छोड़कर ) एक ही भाव ( राशि ) में हो,तो गोल नामक योग होता है।  इस योग के फलस्वरूप जातक चंचल बुद्धि, उच्च विद्या में विघ्न, निति नीतियों का विचार न करने वाला, अपना लक्ष्य सिद्ध करने में कुशल, कठोर  व हिंसक कार्यो में रूचि, गुप्त युक्तियों में प्रवीण होता हे।  ऐसा जातक गुप्तचर विभाग, पुलिस अथवा सेना के कार्यो में सफल होता है।  युग योग - यदि जन्मकुंडी में ( राहु - केतु को छोड़कर ) सभी सात ग्रह  दो भावो ( २ राशि ) में ही स्थित हो, तो यह योग बनता हे, इस योग में जन्म लेने वाले जातक का जीवन अत्यन्त संघर्ष एवं कठिनाइयों से भरा होता है। ऐसा जातक चंचल स्वभाव वाला, मदिरा, तम्बाकू आदि व्यसन में लगा हुआ, धर्म कार्यो से विमुख तथा आर्थिक द्रष्टि से परेशान रहने वाला होता है, संतान आदि का सुख भी कम ही मिलता है।  शूल योग - यदि कुंडली में तीन भावो में ( ३ राशि ) में ( राहु - केतु को छोड़ कर ) ही सात गृह  से शूल योग बनता है।  इस योग में जन्मा जातक साहसी, दयालु, परोपकारी किन्तु कुछ क्रोधी, कठोर एवं तीक्ष्ण स्वभाव क...

कर्ज से मुक्ति के लिए ये उपाय जरूर करें

Image
कर्ज से मुक्ति के लिए रामबाण उपाय यही हे की गजेंद्र मौक्ष स्त्रोत का पाठ करे।  इसके पाठ से बड़े से बड़ा कर्जा उतर जाता है। भगवन श्री हरि की कृपा रहती हे.

उपरी बधाये और भूतबाधा को दूर करने का टोटका

रविवार के दिन तुलसी पत्र, काली मिर्च दोनों आठ -आठ तथा सहदेई की जड़ लाकर तीनो को ताम्बे के यन्त्र में भर कर घुप देकर घारण करने से भूतादिक और ऊपरी बढ़ाये दूर होती 

खोया हुआ या घर से भागा हुआ व्यक्ति वापस लाने का टोटका

चमकीले हरे धागे की रील ,हरा कागज , साबुत हरिद्रा ,पीपल का टुकड़ा यह सब मिलाकर घर का मुखिया अगर कुएं में अनटोके डाल दे तो गया हुआ या खोया हुआ व्यक्ति वापस आ जाता है। 

बच्चे नहीं हो रहे तो ये टोटका करे

गर्भवती स्त्री अगर बैठकर कोई फल खा रही है और वह छूटकर उसके गोद में गिर जाये तो ये शुभ लक्षण है।  अगर गोद में से ही वही फल उठाकर बिना टोके ऐसी स्त्री खा ले जिसके बच्चे नहीं होते तो उसके लिए यह टोटका फलदायक होगा। 
रविवार के दिन चूहे और बिल्ली के बाल लेकर जिसके घर में गाड़ दे उसके घर में कलह होने लगेगी। 

आज का अचूक टोटका

रवि वार के दिन श्मशान की धूल लाकर उसे गुग्गल की  धुनी देकर जिसके घर में गिरा दें , उस घर में कलह रहेगी.  ( कृपिया इन टोटको का गलत प्रयोग न करे )

घर पे लगी नजर को दूर करने का टोटका

गाय के गोबर से चौमुखा दीपक बनाकर इसे तिल के तेल से जला दें, उसमे गुड़ भी डाल दे। इस दीपक को घर के मुख्या द्वार पर रख दे , दृष्टि दोष समाप्त हो जायेगा। 

आधासीसी(आधा सर दर्द) के दर्द में करे ये टोटका

जिन्हे आधासीसी का दर्द रहता हे उन्हें चाहिए की सूर्य निकनले से पूर्व घर से गुड की एक डली लेकर निकले। चौराहे पर आकर पश्चिम की ओर  मुख  करके खड़े हो तथा  गुड की आधी डली को मुंह से कई टुकड़े करके वही फेंक दे और घर आ जाये। सर दर्द समाप्त हो जायेगा।